कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी के कारण सूनी और वीरान पड़ी सड़कें, भयावह लगते मोहल्ले, 130 करोड़ की डरी सहमी आवादी, तकरीवन घरों में कैद, इसी बीच कहीं खाना और आश्रय के अभाव में रोते-बिलखते बच्चे और अपने परिवार के साथ भटकते लोगों की पीड़ा का आंकलन कर जिला सहकारी बैंक कानपुर के चेयरमैन अरबिन्द सचान की प्रेरणा प्राप्त कर जिला सहकारी बैंक शाखा सन्दलपुर के प्रबंधक सुनील यादव एवं सहकारी समिति सन्दलपुर के अध्यक्ष बिनोद कटियार ने क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा ऐसे लोगों को जो कोरोना के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं को आटा, आलू, सब्जी मसाला, कपड़े धुलने एवं नहाने का साबुन देकर सहयोग किया और सभी को भविष्य मे भी सहयोग करने का आश्वासन देते हुए जागरुक करते हुये कहा कि सरकार का सहयोग करना हम सभी का प्रथम दायित्व है जितना हो सके लोगो से दूरी बनाकर रहें, घर पर रहें वाहर निकलने के समय मुँह पर मास्क या अगौंछे का प्रयोग जरुर करें। इस मौके पर बैकं कर्मचारी एवं सचिव हरेन्द्र सिहं, बृजेन्द्र सिंह, शिवकुमार शर्मा, विजय राजपूत, राकेश कटियार के साथ-साथ एडवोकेट जनमेजय सिंह गौर, रबिन्द्र तिवारी, पुष्पेन्द्र तिवारी, रामकेश कटियार, ओमकार सविता, सिन्टू सविता, शैलेन्द्र कोरी, सुनील कठेरिया आदि सहयोगी साथी उपस्थित रहें।