Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीगंगानगर बार्डर पर तैनात बीएसएफ जवान का शव आया गांव

श्रीगंगानगर बार्डर पर तैनात बीएसएफ जवान का शव आया गांव

डयूटी पर ही साथी द्वारा की गई फायरिंग में हुई थी मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। तीन दिन पूर्व जैसलमेर (राजस्थान) के श्रीगंगानगर में रेणुका चैकी, जो श्रीगंगानगर बार्डर पाकिस्तान बार्डर के पास है पर तैनात दो बीएसएफ जवानों में आपस में विवाद के बाद हवलदार ने एसआई पद पर तैनात जसराना निवासी 52 साल के रविन्द्र चैहान को गोली मारकर खुद को भी गोली से उड़ा लिया था। जिसमें दोनों की मौत हो गयी थी। इनमें एक जवान फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव टीकतपुरा के निवासी रविंद्र सिंह चैहान पुत्र शिव सिंह थे। जो वहां पर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बताये गये हैं। इनका हवलदार से विवाद होने पर शिव चंद्र ने इन्हें गोली मार खुद को भी गोली मार ली थी।
बुधवार को इनका शव पैतृक गांव फिरोजाबाद के जसराना स्थित गांव टीकतपुरा में आया। शव देख परिजनों में हा हाकार मच गया। अंतिम दर्शन में सबकी आंखे नम हो गईं। वहीं बीजेपी सांसद चंद्रसेन जादौन, विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, जसराना चेयरमैन अवनीश कुमार गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे, साथ ही सीओ व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। रविन्द्र को सलामी देने के साथ ही अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया कि मृतक बीएसएफ जवान की दो बेटियां नेहा और शोभा दोनों की शादी हो गयी। एक बेटा 12 वर्षीय अनमोल है, जो कि कक्षा आठवीं का छात्र है। ये बटालियन 125 में 1984 को भर्ती हुये थे।