Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पैदल जा रहे लोगों को बांटे खाने के पैकेट

पैदल जा रहे लोगों को बांटे खाने के पैकेट

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लॉक डाउन व कोरोना महामारी से जहां देश ग्रसित है, वहीं इस आपदा की घड़ी में नारायण एंग्लो वर्नाकुलर स्कूल एसोसिएशन व नारायण महाविद्यालय के ट्रस्टियों के द्वारा स्थानीय प्रशासन के मार्गदशन में इटावा की ओर अपने अपने गन्तव्य तक पैदल जाने वाले मजदूरों को खाने के पैकेट वितरित किए गए। संस्था प्रतिदिन 100 पैकेट सुबह व 100 पैकेट शाम को बाटने का काम कर रही है। पैदल यात्रियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनको काफी आगे तक जाना है। वहीं एटा बाई पास चैराहे पर स्थानीय पुलिस भी सद्भावना का परिचय देते हुए ट्रकों को रोककर उनसे ऐसे पैदल चलने वाले लोगों को बैठाकर ले जाने का निवेदन करके यात्रियों को बैठा रहे थे। भोजन वितरण करने वालों में सीए अवधेश कुमार पाठक, राम मनोहर अग्रवाल एडवोकेट, डॉ. एल सी मेहरा, सुबोध बैजल, डॉ विनोद चतुर्वेदी, डॉ जे. के. अवस्थी, रिंकू शर्मा आदि थे।