Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी व एसडीएम ने किया हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण

एसपी व एसडीएम ने किया हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण

नगर पालिका की टीम ने की गलियां बंद, घरों को सेनेटाइज
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के एटा चैराहे के समीप एक महिला को कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। हॉटस्पॉट से एक किमी का दायरा पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं एसपी ग्रामीण राजेश कुमार एवं एसडीएम नरेंद्र सिंह ने मय फोर्स के साथ हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया। उनके साथ सीओ इंदुप्रभा सिंह भी थी। अधिकारियों ने मय फोर्स के साथ सड़क पर मिलने वाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घरों में ही रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को भी घर से बाहर नही निकलने दिया जाये। उन्होंने नगर पालिका के ईओ अवधेश कुमार को गलियों को सील करने के आदेश दिए। नगर पालिका की टीम ने एसआई दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में नानक चंद्र कश्यप एवं अन्य पलिकाकर्मियों द्वारा आस पास की गलियों को सील करने के साथ ही सेनेटाइज का कार्य किया गया। एसपी ग्रामीण सहित कई अधिकारियों ने मय फोर्स के साथ हाट-स्पाट इलाके में पैदल ही गस्त भी किया। इस दौरान उन्होने सील इलाकों का जायजा लिया। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार सिंह के अलावा उप जिला अधिकारी नरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी इंदुप्रभा सिंह, अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार, थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव भी थे।