Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने क्वारंटाइन सेन्टर का किया निरीक्षण

डीएम-एसपी ने क्वारंटाइन सेन्टर का किया निरीक्षण

बाहर से आने वाले लोग प्रशासन को दे सूचना: डीएम 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने डेरापुर तहसील के अन्तर्गत गुढ़ा देवी श्याम बिहारी महाविद्यालय में कोरोना वायरस महामारी के चलते बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जो प्रवासी मजदूर रेड जोन से आ रहे है उन्हें अलग रखने की व्यवस्था करे तथा एक दूसरे से आपस में न मिलने दे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्यक कराया जाये तथा सभी मास्क भी लगाये रहे। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन में रखे गये लोगों की प्रापर तरीके से जांच भी करायी जाये तथा जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनको छोडा जाये तथा क्वारंटाइन सेन्टर को सैनेटाइज करते रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग बिना बताये ही गांव में पहुंच रहे है तथा उन पर निगरानी रखी जाये तथा गांव के लोगों को सचेत कर दिया जाये कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दे तथा जो लोग बाहर से आ रहे है वह भी अपनी सूचना प्रशासन को दे जिससे कि इस महामारी से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि जो लोग क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे है उनको खाना भी समय से उपलब्ध कराये तथा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार, ईओ आदि उपस्थित रहे।