Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांशीराम अस्पताल से आज 36 कोरोना के मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

कांशीराम अस्पताल से आज 36 कोरोना के मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

डॉक्टर्स और अस्पताल स्टाफ ने तालियां बजाकर मरीजो को दी विदाई
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज काशी राम अस्पताल रामादेवी से 36 कोरोना पॉजीटिव मरीजो कि नेगेटिव रिपोर्ट आने पर सभी 36 मरीजो को काशी राम अस्पताल से डाक्टर व जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी, डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला ने ताली बचाते हुए सभी मरीजों को बसों में बैठा कर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज 36 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी सभी के 2 बार टेस्ट लेने के बाद आज इनको डिस्चार्ज किया गया। अब तक कानपुर जिले में कुल 95 मरीज जिनमे 36 आज के मिलाकर डिस्चार्ज हुए है। काशी राम में शेष 45 मरीज कोरोना पॉजीटिव का इलाज चल रहा है। 95 सभी मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो चुके है। जनपद में कुल एक्टिव केस अब 199 है। एक्टिव केसों में लगातार तेजी से गिरावट आ रही है। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि स्मार्ट सैंपलिंग कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार, कम्युनिटी में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है, इसके लिए पुलिस, डब्ल्यू0 एच0ओ0 तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्विलांस के माध्यम से ट्रैकिंग कर रही है। डिस्चार्ज हुए मोहम्मद नूरी निवासी कुली बाजार ने बताया किडॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ बहुत ही अच्छा है सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है किसी चीज की कोई कमी नहीं मिली अफ्तारी व खाना पानी नास्ता समय से मिलता था। अल्लाह करे डाक्टर व नर्स का परिवार सभी स्वस्थ रहें। मोहम्मद अकरम ने बताया कि बहुत अच्छी व्यवस्था रही है साफ-सफाई व डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार निगरानी की गई है। साथ ही अन्य मरीजों द्वारा भी यही बताया गया कि बहुत अच्छा इलाज मिला है यहां के डॉक्टरों बहुत अच्छे हैं।