Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाभार्थी खेत में तालाब खुदाई के लिए करायें पंजीकरण: अशोक कुमार

लाभार्थी खेत में तालाब खुदाई के लिए करायें पंजीकरण: अशोक कुमार

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कृषि विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा स्वीकृत खेत तालाब योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात के प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक तालाब खुदाई का कार्य किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह तालाब लाभार्थी कृषक की निजी भूमि पर उसकी सहमति से चयन कर 22X20X3 मी0 साइज का खोदा जायेगा जिसका पंजीकरण कृषक के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रथम आवक-प्रथम पावक के सिद्धान्त पर चयन किया जायेगा। यह पंजीकरण भूमि संरक्षण अधिकारी ई0सी0 पुखरायाॅ स्थान माती कानपुर देहात के कार्यालय में दिनांक 15 मई 2020 से प्रातः 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक किया जायेगा। तालाब खुदाई हेतु कुल लागत एक लाख पाॅच हजार रूपये है जिसमें कृषक अंश 52500 रू0 तथा राज्यांश 52500 रू0 देय है। इस धनराशि में तालाब की खुदाई एवं इनलेट के रूप में पक्का कार्य किया जायेगा। यह तालाब फार्म पान्ड के रूप में विकसित होगा। कृषक द्वारा अपने सहमति पत्र में कृषक अंश व्यय करने का ब्यान लिखा जाये।