Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनसेवी पवन कुमार गुप्त अनवरत रूप से कर रहे हैं गरीबों के भोजन की व्यवस्था

जनसेवी पवन कुमार गुप्त अनवरत रूप से कर रहे हैं गरीबों के भोजन की व्यवस्था

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। कोरोना संक्रमण की वृद्धि को रोकने के उद्देश्य से सरकार द्वारा देश में लॉकडाउन लागू करने के कारण गरीब परिवारों के सामने भोजन तथा अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति का गम्भीर संकट चल रहा है। ऐसे में पवन कुमार गुप्त जैसे जनसेवकों की महती भूमिका ही भूख से तड़पते गरीबों के जीवन की रक्षा रही है। शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं कांग्रेसी नेता पवन कुमार गुप्त मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से प्रतिदिन गरीबों की मदद करते हुए स्वयं ही उन्हें खाद्य सामग्री प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शहर के चुन्नीगंज चौराहा, शनि देव मन्दिर, मेकरावटगंज की बस्ती के सामने, विजय विला के सामने, भीरव घाट, रानी घाट, पार्वती बांग्ला रोड पर तथा ग्रीन पार्क के सामने रहने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता दिनेश वाजपेयी भी बराबर उनके साथ रहे।
गौरतलब है कि पवन कुमार गुप्त श्री छावनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। इस पद का गुरुत्तर भार उठाते हुए वह छावनी के रामलीला-महोत्सव को अप्रतिम पहचान दिलाने में तो अग्रगण्य हैं ही, साथ ही समाज सेवा को अपने जीवन का परम उद्देश्य बनाते हुए आमजन की पीड़ा को दूर करने के लिए रात-दिन जुटे रहकर यह सिद्ध करने का भी प्रयास करते हैं कि रामलीला मात्र देखने और दिखाने के भर के लिए नहीं है बल्कि उसकी शिक्षाओं को जीवन में उतारना भी परम आवश्यक है। पवन कुमार गुप्त विधान सभा, लोकसभा तथा कानपुर के मेयर पद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। मेयर के चुनाव में उन्हें जीत भले ही न मिली हो परन्तु दो लाख बावन हजार मत प्राप्त करके उन्होंने कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रिय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफलता अवश्य प्राप्त की थी। कानपुर में सांस्कृतिक क्रियाकलापों को प्रोत्साहित करने में भी पवन कुमार गुप्त का अविस्मरणीय योगदान है। नृत्य और गायन के क्षेत्र में संघर्षरत कानपुर के अनेक कलाकारों को मंच प्रदान करके उन्हें अपना लक्ष्य प्राप्त करने में उन्होंने सदैव महती भूमिका निभायी है। इसके साथ ही वह मुम्बई सहित देश के अनेक प्रसिद्ध कलाकारों को भी समय-समय पर कानपुर बुलाते रहे हैं। देश और समाज को विपरीत परिस्थियों में ऐसे ही जनसेवकों की महती आवश्यकता होती है। इस हेतु पवन कुमार गुप्त अग्रणी भूमिका निभाते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन तटस्थ होकर कर रहे हैं।