Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम को संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए दी गयी चेक

डीएम को संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए दी गयी चेक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस माहामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्व संगठन मंत्री भाजपा रामकृपालन के पुत्र एडवोकेट अनुज प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष बीजेपी राम महेश वर्मा, मंडल महामंत्री मलखान सिंह गोर द्वारा पीएम केयर फंड चेक 22 धनराशि 85200, सीएम केयर फंड में 20 चेक रू0 53000 कुल 138200 रूपये का सहायता चेक दिया।
जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर पूर्व संगठन मंत्री भाजपा द्वारा इस महामारी के चलते उन्होेने सब को सहर्ताथ करने हेतु धन्यवाद दिया है। इस मौके पर डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।