Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व दिव्यांग दिवस को “राष्ट्रीय पुरस्कार” प्रदान किए जायेंगे

विश्व दिव्यांग दिवस को “राष्ट्रीय पुरस्कार” प्रदान किए जायेंगे

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। विश्व दिव्यांग दिवस”03 दिसम्बर 2020 को “राष्ट्रीय पुरस्कार” प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव का आमंत्रण अखिलेश बाजपेयी जिला दिव्यांगजन शसक्तीकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संगठनों/सेवायोजकों को प्रत्येक वर्ष “विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा निम्नलिखित क्षेत्रों में पुरस्कार दिए जाने हेतु प्रस्ताव अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 30.06.2020 की शाम 5.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है–
1- सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित 2-सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी 3-दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति या संस्था। 4-प्रेरणा स्रोत व्यक्ति। 5-दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनुसंधान या नवप्रवर्तन/उत्पाद विकास। 6-दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए। 7-पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए। 8-उत्कृष्ट सृजनशील दिव्यांग बच्चे। 9-सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी। आदि।उपरोक्त राष्ट्रीय पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी तथा आवदेन पत्रो के निर्धारित प्रारूप भारत सरकार की वेबसाइट http://disabilityaffairs.gov.in/content/ से प्राप्त किये जा सकते है।