Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने विभिन्न आश्रय स्थलों, कम्यूनिटी किचन का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने विभिन्न आश्रय स्थलों, कम्यूनिटी किचन का किया निरीक्षण

सम्बंधित अधिकारी सह्रदयता के साथ श्रमिकों/यात्रियों की हरसम्भव सहायता करें-नोडल अधिकारी
कोविड-19 के विरूद्ध प्रभावी 3‘एस’ (सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, सुपर फूड क्वालिटी) का कड़ाई के साथ करें पालन-नोडल अधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। नोडल अधिकारी, प्रयागराज सैमुअल पाॅल एन ने आज प्रयागराज शहर तथा तहसील करछना के अन्तर्गत विभिन्न आश्रय स्थलों, कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी सबसे पहले बी0एच0एस0 स्थित ट्रांजिट सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे, वहां पर उन्होंने श्रमिकों/यात्रियों की सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य परीक्षण सम्बंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारियों से श्रमिकों/यात्रियों के साथ मानवीय तरीके से व्यवहार करने व उनकी हरसम्भव मदद करने को कहा। उन्होंने कोविड-19 के विरूद्ध प्रभावी हथियार 3‘एस’ (सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, सुपर फूड क्वालिटी) का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। नोडल अधिकारी इसके उपरांत नैनी स्थित ट्रांजिट कैम्प का निरीक्षण कर प्रवासी श्रमिकों को दिए जा रहे लंच पैकेट की गुणवत्ता की जानकारी ली।उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि लंच पैकेट की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। तहसील करछना स्थित कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने वहां पर भोजन तैयार करने वाले लोगो से बात की। उन्होंने इस कठिन दौर में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए उन्हें भोजन बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। इसके उपरांत नोडल अधिकारी रेलवे स्टेशन स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायद दी साथ ही खाद्य सामग्री की उपलब्धता बनाये रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। यहां से निकलकर नोडल अधिकारी ने गंगोत्री गार्डेन में बनाये गये कम्यूनिटी किचन का जायजा लिया।
नोडल अधिकारी ने भ्रमण के दौरान प्रशासन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इस कठिन दौर में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों की भूमिका को सराहा भी। उन्होंने कोविड-19 के विरूद्ध बचाव के उपाय सम्बंधी सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।