Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव को पेटीएम की ओर से कैटेगरी हेड ने स्वच्छता उत्पाद किट भेंट की

मुख्य सचिव को पेटीएम की ओर से कैटेगरी हेड ने स्वच्छता उत्पाद किट भेंट की

स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कर्मियों के उपयोगार्थ पेटीएम द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को 3 लाख स्वच्छता उत्पाद कराये जा रहे हैं उपलब्ध
संकट की इस घड़ी में सबको आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों का सहयोग करना चाहिये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को आज लोक भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में पेटीएम की ओर से कैटेगरी हेड श्री प्रियांशु मिश्रा ने स्वच्छता उत्पाद किट भेंट की। श्री मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 महामारी से राहत एवं बचाव कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कर्मियों के उपयोगार्थ पेटीएम द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को 3 लाख स्वच्छता उत्पाद उपलब्ध कराये जा रहे हैं। पेटीएम द्वारा केवीएन फाउण्डेशन के सहयोग से नोएडा में दैनिक मजदूरी पर आश्रित परिवारों जिनके पास लाॅकडाउन के दौरान आजीविका के साधन उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे 10,000 लोगों को फ्रेश कुक्ड फूड उपलब्ध कराया जा रहा है।
भेंट के दौरान राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश के नागरिकों को इस महामारी से बचाव हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में सबको आगे बढ़कर समाज के जरूरतमंद लोगों का सहयोग करना चाहिये। इस वैश्विक संकट के दौरान पेटीएम द्वारा किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है।
पेटीएम द्वारा उपलब्ध कराये स्वच्छता उत्पादों में 1,20,000 ट्रिपल लेयर मास्क, 75,000 ग्लव्स, 1,15,000 लाइफबाॅय सोप, 400 लीटर लाइफबाॅय लिक्विड हैण्डवाश, 800 लीटर लाइफ हैण्ड सेनेटाइजर शामिल है।