सन्यासी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी का विद्यालय में स्वागत
Jan Saamna Office
8th July 2020
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पूर्व अपरजिलाधिकारी एवं एच एल एस इंटर कॉलेज के प्रबंधक तथा राष्ट्रीय कवि राजकुमार सचान”होरी” के सन्यास लेने के उपरांत बुधवार को प्रथम पैतृक गांव एवं विद्यालय आगमन पर एच एल एस इंटर कॉलेज देवमनपुर के स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए स्वागत एवं सम्मान किया गया। कालेज पहुंचे सन्यासी प्रबंधक राजकुमार सचान होरी ने कॉलेज में स्थापित अपने पिताश्री की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। एवं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ मस्तिष्क स्वच्छ वातावरण की शपथ दिलवाई। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक ऋतुराज कटियार, प्रधानाचार्य डॉ जीपी वर्मा, प्रदीप यादव, तनवीर अहमद सिद्दीकी, राकेश कुमार, प्रधान लिपिक विष्णु कांत बाजपेई एवं महाराजगंज से आए अतिथि विश्राम सिंह चौधरी तथा कालेज परिवार के लोग मौजूद रहे।