Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने ईको पार्क का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था

डीएम ने ईको पार्क का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने माती कलेक्ट्रेट के निकट स्थित ईको पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीती 5 जुलाई को ईको पार्क में जो वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया है उसके तहत सभी पौधे की देख रेख की जाये तथा जो बारिश के कारण जो ईको पार्क में ज्यादा पानी भर गया है उसे निकालने का कार्य किया जाये जिससे कि लगाये गये छोटे व फूलदार वाले पौधे खराब न हो। उन्होने कहा कि पार्क में बालू, मिट्टी की जहां कही कमी हो उसे डलाकर सही करे तथा ईको पार्क को हरा भरा किया जाये। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पंचायत अकबरपुर, जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां कही ईको पार्क में जहां कही अभी पौधे लगने रह गये है उन्हें भी लगवा दे तथा इसकी देख रेख सही प्रकार से की जाये इसमें किसी भी प्रकार की लारवाही न बरते तथा कर्मचारियों को लगाकर पौधे लगाने का कार्य करें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।