सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेरी धरती मेरा पेड अभिायान के तहत पौधारोपण किया तथा आने वाले मरीजों के बैठने के लिए एक शेट बनवाने का कार्र शुरू कराया।
शनिवार को पौधारोपण का शुभारंभी एमओआईसी एचपी सिंह तथा संस्था पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया गया। संस्था के मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वार्ष्णेय एवं अध्यक्ष नरेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था द्वारा मेरी धरती मेरा पेड अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोडकर इस धरती पर पर्यावरण तथा प्रकृति की रक्षा के लिए पौधारोपण किया जा सके। क्योंकि पौधा एक शिशु की तरह मानकर जब हम पौधारोपण कर एक वर्ष या उससे अधिक समय तक उसकी देखभाल करेंगे तो उससे हमें अनेक फायदे मिलेंगे। इसी क्रम में सीएचसी पर पौधारोपण किया गया है। जिसमें यहां 21 पौधे लगाए गये है। इसके अलावा यहां अपने वाले मरीजों को बैठने के लिए एक शेट कर भी इंतजाम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। इस दौरान एमओआईसी एचपी सिंह, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, डा. विकास सिंह, देवकी नंदन उपाध्याय, कृष्णगोपाल शर्मा, राजू वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, रामस्वरूप कुशवाहा, मुकेश अग्रवाल, अनिल जायसवाल, आकाश कौशिक, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।