सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से एक तमंचा और जिंदा कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह पुलिस कप्तान विक्रांतवीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अपराधी गिरफ्तारी अभियान के तहत शांति व्यवस्था हेतु गश्त करते हुए संदिग्ध तलाश में नगला वीरी सहाय को जाने वाले रास्ते के सामने जंक्शन रोड पर खडे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव तिलौठी से पैदल अजरोई की ओर जा रहा है। जिसके हाथ में एक पाॅलिथिन है,जिसमें गमछे में लिपटा तमंचा भी है, सूचना के आधार पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर पैदल जा रहे व्यक्ति को टोका तो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर उसे पकड लिया। और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में 315 बोर का एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गये। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा है। वहीं पूछताछ में पकडे गये व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम गणेश पुत्र रमाकांत निवासी गांव तिलौठी थाना सासनी बताया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई बलवीर सिंह, तथा देवेन्द्र कुमार मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सहपऊ में भी मुकदमा दर्ज है।