लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए जिले की पुलिस दिखी सख्त, कांटे चालान
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताह में दो दिन का लाॅकडाउन किया गया है। रविवार को सुहागनगरी में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं सुबह से ही शहर में आवश्यक वस्तुऐं के सामान की दुकानों खुली और पूर्णता बाजार बंद रहा। लोग अपने-अपने घरों से केवल जरूरी कामकाजों के लिए ही बाहर मास्क लगाकर निकले। वहीं बेजवह घूमने वालों पर पुलिस सख्ती दिखाई दी। कई लोगों के चालान भी कांटे, साथ ही घरों में रहने की अपील की।
रविवार देर शाम एसएसपी सचिन्द्र पटेल सुभाष तिराहे पर पहुंचे। जहाॅ उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों एवं चार पहिया वाहन चालकों को रोककर गाड़ियों पर कोविड-19 के जागरूकता स्टीकर लगाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एसएसपी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचना है तो सरकार द्वारा गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने कहा की बेवजह घरों से बाहर न निकलें, अगर जरूरत पड़े तो मास्क लगाकर ही बाहर निकलें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे। जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। इस दौरान एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर डा. अरूण कुमार, थाना प्रभारी दक्षिण प्रमोद कुमार मलिक, थाना प्रभारी उत्तर नीरज मिश्रा, गांधी पार्क चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह, सीपी सिंह आदि मौजूद रहे।