फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने कोरोना रोकथाम हेतु नगर में सफाई व्यवस्था एवं सैनीटाइजेशन कार्यो का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कार्य में शिथिलता बरत रहे कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। अन्यथा निलंबन की दी चेतावनी। वहीं नगर आयुक्त ने लोगों को कोविड-19 के बचाव हेतु पत्रक वितरित किये।
नगर आयुक्त ने आफाबाद सर्विस रोड, शंति नगर, दुर्गेश नगर, लालपुर, आदि वार्डाे में नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे सफाई कार्यो एवं कोरोना के बचाव के लिये किये जा रहे सैनीटाइजेशन कार्याे का निरीक्षण किया। इस दौरान असफाबाद से भारत टाकीज के सर्विस रोड पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर स्वच्छता निरीक्षक विपिन कुमार को फटकार लगाई एवं कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिये। इसके पश्चात मोहल्ला शांति नगर वार्ड नं0-21 में सफाई कर्मचारी सफाई कर्मचारी कार्य करते मिले। वहीं क्षेत्र में सैनिटाइेजशन कार्य एवं एटीलार्व दवा का छिड़काव होते मिला। साथ ही मोहल्ला हजीरा, शांति नगर में पेयजल कनैक्शन के पाइप लाइन नालियों से होकर जाती मिली। जिन्हें तत्काल हटवाये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता (जल) चंदन सिंह को दिए। इस दौरान सहायक अभियंता अमरेन्द्र गौतम, जोनल सैनेट्ररी आफीसर दलवीर सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह, विपिन कुमार, सुदेश यादव आदि मौजूद रहे।