शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, प्रदूषण घटाओ, अभियान के अंतर्गत रविवार को रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा मैनपुरी रोड पर स्थित मां आव गंगा मोक्ष धाम पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपित किया गया।
रोटरी के सदस्यों द्वारा क्लब अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आवगंगा मोक्षधाम पर अपने पौधा रोपण अभियान चलाया। जिसके तहत सदस्यों ने फलदार, छायादार एवं फुलवारी के पौधों को रोपित किया। जिसमें पीपल, बरगद, शमी, नीम, पाखर, आंवला, बेल, अमरूद, आम आदि विभिन्न प्रजातियों के फुलवारी लगाई गई। सदस्यों ने रोपित किए गए पौधों की देखभाल की शपथ ली। इस अवसर पर एड़ अशोक बाबू अग्रवाल ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। बिना पेड पौधों के हमारे जीवन की कल्पना नही की जाती है। इस दौरान अनिल बंसल, राजेश कुमार शर्मा ,गोपाल दत्त शर्मा, सुधीर कुमार मित्तल, नवीन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, डा संजीव माथुर, अवध किशोर अग्रवाल, अश्वनी कुमार, अनिल चड्डा, नीटू भाई, नंदकिशोर, हरिओम आदि लोग उपस्थित थे।