फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हरियाली के महापर्व हरेला के उपलक्ष्य में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण अभियान की रविवार को शुरुआत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रविवार को शमशान स्थल सम्यक मुक्ति धाम नए बाईपास रोड पर आरएसएस विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी एवं सहविभाग कार्यवाह ब्रजेश जी ने वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया। वहीं संघ कार्यकर्ता ने शहर के सभी शमशान स्थलों पर वृक्षों की त्रिवेणी के अन्तर्गत आम, पीपल और बरगद के पौधे रोपे। इस अवसर पर विभाग प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि हरियाली के महापर्व हरेला के उपलक्ष्य में पूरे ब्रज प्रांत में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत संघ स्वयंसेवक अपने नजदीकी क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करेंगे। भारतीय संस्कृति में वृक्षों को संतान के सदृश माना गया है। वृक्षारोपण करना हिंदू धर्म में बड़ा पुण्य माना जाता है। वर्तमान में शुद्ध हवा और पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। वृक्षारोपण के दौरान प्रेमचंद नगर संघचालक, डॉ.वीरेंद्र सिंह, अभिषेक, मनोज, रूपेंद्र, महेश, ऋतिक, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।