Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सख्ती के साथ लोगों को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का कराये पालन, लगाये जुर्माना: डीएम

सख्ती के साथ लोगों को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का कराये पालन, लगाये जुर्माना: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम, सीएमओ, ईओ आदि के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में ईओ अमरौधा अनुपस्थित व रसूलाबाद, रूरा, डेरापुर ईओ के देर से आने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगली बैठक में समय पर न आने पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं सभी एसडीएम, ईओ द्वारा लाउडस्पीकर के द्वारा कोरोना वायरस संबंधी बचाव की जानकारी हेतु मुख्य चैराहों व वाहनों में चलवाने के कार्य में शिथिलता पर फटकार लगाते हुए शीघ्र ही चालू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने व मास्क लोगों को अवश्य लगवाने के निर्देश दिये तथा कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये तथा शासन द्वारा जो निर्देश दिये जाये उनका सख्ती के साथ पालन किया जाये।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्र्देश दिये कि अधिक से अधिक सैंपल लिया जाए। बुखार खांसी जुकाम के मरीज प्रतिदिन आते हैं, उनका सैंपल लिया जाए बीमार व्यक्ति लौटना नहीं चाहिए। उन्होंने सभी ईओ, एसडीएम आदि को निर्देशित किया कि क्षेत्र में भ्रमण कर देखे कि लोग मास्क लगाये है कि नही अगर नही लगाये हैं। उन पर जुर्माना लगाये तथा मास्क अवश्य लगवाये तथा सोशल डिस्टेसिंग का अवश्य पालन किया जाये तथा भीड वाले कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क अवश्य स्थापित होने चाहिए, जिसमें कि बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच हो सके। तथा सभी कार्यालयों में मास्क लगाकर कार्य करे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद से कानपुर जाने वाले वाहनों को रोक कर लोगों को मास्क लगवाये तथा आदेशों का कडाई से पालन कराया जाये। जनपद में जो कन्टेनमेंट जोन बनाये गये उनमें शासन द्वारा दिये गये आदेशों का कड़ाई के साथ पालन होना चाहिए तथा वहां पर ज्यादा सेनेटाइज कराने का कार्य किया जाये तथा जिसकी ड्यूटी लगाई जाये वह वहां अवश्य उपस्थित रहे। जनपद के कोविड एल 1 अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये तथा वहां से कोई व्यक्ति बिना आदेश के न निकले व न जाये तथा कोरोना मरीजों को ताजा खाना व समय से किया जाये तथा वहां पर शौचालयों आदि की सही तरीके से साफ सफाई की जाये। संचारी रोग अभियान के तहत अपने अपने क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रख कर साफ सफाई कराये। ग्रामीण क्षेत्रों में एक रोस्टर बनाकर साफ सफाई करवाये तथा इसमें लापरवाही नही की जाये तथा जो निगरानी समितियां बनायी गयी है वह सही तरीके से कार्य करे तथा क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराये तथा जो कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है वह सक्रिय रहे तथा आने वाली सूचना को तत्काल संबंधित विभाग को उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार व ररिवार को बाजार, हाॅट मण्डियों आदि की बन्दी रहती है। इन दिनों ऐसे स्थानों की साफ सफाई, सेनेटाइजेशन का कार्य युद्ध ् स्तर पर कराया जाये और इसकी नियमित रूप से मानीटरिंग की जाये। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाला/नालियों की सफाई, फागिंग भी करायी जाये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एएसपी अनूप कुमार, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, एसडीएम आनन्द कुमार, राजीव राज, रामशिरोमणि, अंजू वर्मा, ऋषिकान्त राजवंशी, सभी एसडीएम, ईओ आदि उपस्थित रहें।