Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरएसएस पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

आरएसएस पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर द्वारा रविवार को दुली मोहल्ला स्थित ब्राहमण धर्मशाला में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं सुपरवाइजारों को कोरोना फाइटर के रूप में सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर विभाग केंद्र संपर्क प्रमुख अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना फाइटर के रूप में 37 सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजरों को अंग वस्त्र भेंट एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी, नगर आयुक्त विजय कुमार, सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश जी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी, विजय शर्मा (पार्षद), मोहित गुप्ता (पार्षद), प्रमोद राजपूत, आशीष अग्रवाल, निशांत अग्रवाल (मुन्ना), धिराज ठाकुर, सौरभ वर्मा, लकी वर्मा, संदीप शर्मा (बॉबी), राधे वाल्मीकि सुपरवाइजर, मुकेश कुमार सुपरवाइजर, हिमांशु राजपूत, अरविंद कुमार बंसल आदि मौजूद रहे।