Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण करते डीएम

नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण करते डीएम

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बुधवार को विजयपुरा मार्ग पर लम्बे समय से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। जहाॅ उन्होने पुल के ऊपर बने डाबर रोड की लेयर को खुदवाकर मानक के अनुसार उसकी मोटाई की माप कराने के साथ रोड की चैडाई व अन्य फीनिशिंग कार्य को जांचा। निरीक्षण के दौरान पाया कि बीच में कुछ-कुछ स्थान पर रोड़ बैठ गया है। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को फिर से लेयर बिछाकर ठीक कराने के निर्देश दिए। वहीं पुल के नीचे बनने वाले सर्विस रोड बनाने में लापरवाही बरतने और ठीक से सर्विस रोड तैयार न करने पर प्रोजेक्ट मैनेजर डी.के. यादव को फटकार लगाते हुये कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द सर्विस रोड को तैयार करायें। उन्होने प्रोजेक्ट मैनेजर पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि रिवाइज्ड बजट में 2.50 करोड़ की राशि बढ़ाये जाने के बाद भी कार्य संतोष जनक नहीं दिख रहा है। उन्होने जल्दओवरऑल कार्य गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये। ताकि क्षेत्रीय जनता को आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।