शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मोहल्ला मिश्राना में मंगलवार को एक 50 वर्षीय वृद्व के कोरोना संक्रमित होने के बाद मोहल्ले मे हडकंप मच गया। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ स्वास्थ विभाग कि टीम ने मोहल्ले में पहुॅचकर गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। वहीं लोगों को घरों में रहने की अपील की।
मोहल्ला मिश्राना में एक 50 वर्षीय वृद्व व्यक्ति के मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमित होने के बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में बुधवार को सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्मचारियों के साथ में मोहल्ले पहुॅचकर गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। वही स्वास्थ विभाग ने उनके पुत्रवधु की सैम्पलिंग लेकर उनको होम क्वारंटाइन कर दिया। इसके साथ ही उन्होने लोगों को घरों में रहने की अपील की। उन्होने कहा कि इमरजेंसी में यदि अपने घरों में निकले तो मास्क का प्रयोग करें। वहीं घरों में रहकर समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। उन्होने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है। आप लोग घरों में रहे और अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे।