Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने किया सिरसा नदी का निरीक्षण

चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने किया सिरसा नदी का निरीक्षण

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सिरसा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए चल रही सफाई का बुधवार को चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि पुल के नीचे और आसपास सिरसा नदी की बेहद खराब स्थिति है। यहां कूड़ा-कचरा, जलकुंभी, जलीय घास से यह पूरी तरह अवरुद्ध है। प्रतिनिधि ने ठेकेदार से जल्द ही सफाई करने के आदेश दिए। इस दौरान अब्दुल वाहिद ने कहा कि शिकोहावाद क्षेत्र में खुदाई के बाद जहां किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा तो वही जल स्तर में भी काफी सुधार आएगा। खारे पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारियों के अलावा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।