Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल कराने आये दो पक्षों में हुआ विवाद

जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल कराने आये दो पक्षों में हुआ विवाद

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के मोहल्ला मे रूकनपूर मे दो पक्षों मे विवाद हो गया जिसमे जमकर लाठी डण्डे चले। जिसके बाद पुलिस मेडिकल कराने दो पक्षों को अस्पताल मे ले आई। जहां इमरजेंसी में भी दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने इमरजेंसी में रखे बीपी मापन यंत्र, ऑक्सीजन सिलिंडर का रेगूलेटर व दवाइयों को इधर-उधर फेंक दिया। जिससे इमरजेंसी में हंगामा खड़ा हो गया। डॉक्टर ने 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया।
रुकनपुर निवासी राजू और विजय पाल पक्ष में किसी बात को लेकर मंगलवार रात विवाद हो गया था। गाली गलौच के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गये। घटना के बाद दोनों पक्ष खून से लथपथ थाना पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को मजरूबी में चिट्ठी देकर मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। दोनों पक्ष अस्पताल में पहुंचे तो यहां पर भी दोनों में कहा सुनी हो गई। गाली-गलौज के साथ दोनों में मारपीट शुरू हो गई। जिससे अस्पताल में भी हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने अस्पताल में रखी मेज, कुर्सीया, बीपी नापने कि मशीन, ऑक्सीजन सिलिंडर को एक दूसरे पर फेंकने लगे। जिससे इमरजेंसी में रखे यह यंत्र भी खराब हो गए। हंगामा बढ़ने पर डॉक्टर ने 112 पर फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल कराने आये लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया।