Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दीवारों पर स्लोगन के माध्यम कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया

दीवारों पर स्लोगन के माध्यम कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में बुधवार को ग्राम पंचायत भामई में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुहेल कांत शर्मा ने युवा मंडल के साथ मिलकर दीवारों पर स्लोगन के माध्यम से एवं कोरोना जागरूक पंपलेट बांटकर कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने ग्राम पंचायत में दीवारों पर कोरोना के प्रति स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। एवं कोरोना बीमारी के बारे में बताया। सभी से मास्क का इस्तेमाल, शारीरिक दूरी एवं हाथों को बार-बार साबुन से धोने की अपील की। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में प्रशासन द्वारा दिए गए कोरोना जागरूक पंपलेट जगह-जगह वितरण किया गया और बताया की कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों के साथ सामाजिक भेदभाव नहीं करना चाहिए। जिससे कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों में प्राय मानसिक तनाव एवं अवसाद झेलना पड़ता है। हमें उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। जागरूक अभियान मे ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, अंशुल चौहान आसिफ अली आदि लोग मौजूद रहे।