Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनडीआरएफ की टीम ने घाटों और संगम क्षेत्र का किया दौरा

एनडीआरएफ की टीम ने घाटों और संगम क्षेत्र का किया दौरा

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। एनडीआरएफ की टीम जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देशन में ज़िले में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है और सुरक्षा व बचाव के इंतजामों का जायजा ले रही है।
उसी श्रृंखला में एस एस साजवान असिस्टेंट कमांडेंट, एनडीआरएफ, निरीक्षक जगदीश राणा और उनकी टीम ने आज 23 जुलाई को घाटों और संगम क्षेत्र प्रयागराज का दौरा किया। अभी गंगाजी का जल स्तर 78.05 मीटर पर पहुंचा है जो कि खतरे के निशान 84.73 मीटर से नीचे है।
बाढ बचाव एजेंसियों से मुलाक़ात
सुरक्षा एवं बचाव की तैयारी को लेकर टीम ने जल पुलिस प्रभारी श्री कड़ेदीन से भी मुलाकात की और बाढ को लेकर तैयारी का जायजा लिया। उनकी पीएसी, जल पुलिस और SDRF की टीमें प्रशिक्षित गोटोखोरों और बोटों के साथ तैयारी हालत में है।
बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया, करछना, बारा, मेजा,कोरांव, आदि के इलाकों में राहत व बचाव की आवश्यकता रहती है।