Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौशाला में गौवंशों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन ?

गौशाला में गौवंशों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन ?

कौशांबी, धनंजय सिंह। सरसवां ब्लॉक के पूरब शरीरा गौशाला में मवेशियों की मौत हो जाती हैं। आरोप है कि मवेशियों की देखभाल नहीं की जा रही थी। जिसकी वजह से बेजुबान जानवर दम तोड़ देते हैं।
पूरब शरीरा गौशाला में लगभग 300 मवेशी रखे गए हैं। इन मवेशियों की देखरेख नहीं हो रही है। गौशाला के कई मवेशी बीमार हैं। इनका इलाज नहीं कराया जा रहा था। इसकी वजह से गौशाला के कई गोवंश की मौत हो रही है।
इसके अलावा कई मवेशी बीमार भी रहते हैं। हाल ही में नोडल अधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया था। साथ ही निर्देश दिया था कि वह इसमें सुधार करें। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद भी यहां के दो मवेशियों की मौत हो जाती है।