घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। निर्माणाधीन नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड में आज वन महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र पांडे तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव, सी ई ओ, एन यू पी पी एल, मोहन रेड्डी (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर), पंकज कुमार डीजीएम्, एचआर, द्वारा नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें स्थानीय ग्राम प्रधानों, सीआईएसएफ की समस्त टीम, एनयूपीपीएल के अधिकारी प्रोजेक्ट निर्माण में सहयोगी कंपनियों के अधिकारी गण आदि सभी लोगों ने इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा देकर इसे यादगार बनाया। अपर जिला अधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जनजीवन में अतिआवश्यक है।और हम सभी को अपने जीवन में वृक्ष लगाना चाहिए तथा भविष्य को बचाने के लिए वृक्ष लगाने की शपथ भी दिलाई। डीजीएम,एच आर पंकज कुमार ने बताया कि आज लगभग बीस हजार पौधे लगाए गए हैं। तथा इस वर्ष लगभग एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर बीजीआर के एस घोष, एच आर विकास शर्मा, आरबी सिंह, मल्लिकार्जुन घाषे, आदि तमाम अधिकारी मौजूद रहे।