फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) ने शिक्षा मंत्री उ.प्र सरकार के नाम एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल को सौंपा हैं। जिसमें राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा है कि स्कूल व कॉलेज कोरोना वैश्विक महामारी के कारण करीब चार महीने पूर्णतः बंद रहे हैं। इसके बावजूद भी कई निजी स्कूल कॉलेज छात्रों से जबरन पूरी फीस वसूल रहे, जबकि चार महीने स्कूल कॉलेज पूर्णता बंद रहने के कारण उनका कोई भी मेंटेनेंस खर्चा नहीं हुआ हैं। केवल टीचिंग फीस (शिक्षक शुल्क) जो जायज हो वही छात्रों से लिया जाए। इस लॉकडाउन में आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावकों पर कॉलेज फीस की मार न पड़े। और अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा कर सकें। प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा, मीडिया प्रभारी अर्पित जैन, आसफाबाद इकाई अध्यक्ष सौरव राठौर आदि मौजूद रहे।