Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संजीत हत्याकांड पर बोली बहन-पुलिस पर नहीं है भरोसा, सीबीआई जांच की मांग

संजीत हत्याकांड पर बोली बहन-पुलिस पर नहीं है भरोसा, सीबीआई जांच की मांग

कानपुर नगर, धर्मेन्द्र रावत। दक्षिण क्षेत्र बर्रा-5 संजीत हत्याकांड में पुलिस ने भले ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके खुलासा कर दिया हो लेकिन अब तक 48 घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस डेड बॉडी नहीं तलाश कर पाई है। साथ ही यह भी नहीं बता पाई है कि आखिरकार फिरौती के 30 लाख रुपये कहाँ और किसके पास है? जिसके चलते खुलासे के दूसरे दिन भी मृतक संजीत के परिजनों के यहां अधिकारियों की आवा जाहि बनी हुई है। वहीं संजीत की बहन रुचि ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर से भरोसा न करने की बात कहते हुए अब सीबीआई की मांग उठाई है। रुचि का कहना है कि अगर वह मीडिया के पास गई होती तो मेरा भाई जिंदा होता।
मृतक संजीत की बहन

आपको बतातें चले कि संजीत हत्याकांड में शासन ने एसपी अपर्णा गुप्ता समेत सीओ व जनता नगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को सस्पेंड किया था। साथ ही इसके पहले बर्रा एसएचओ रणजीत राय के खिलाफ भी सस्पेंशन की कार्रवाई की गई थी और अब सीबीआई जांच की मांग के साथ दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।