
इस दौरान उन्होने मालखाने, बैरक, सीसीटीएनएस सहित रजिस्टरों को चेक किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा घोषित हर सप्ताह में दो दिनों का मिनी लॉकडाउन का हमें पूर्ण रूप से पालन करना होगा तथा लोग घरो में रहें सुरक्षित रहें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, फेस मास्क का प्रयोग करें, हाथों को दिन में कई बार धोते रहें। उन्होंने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया की अगर कोई भी व्यक्ति मास्क चाहे गमछे से मुंह ढक कर आ रहा है तो उसका पुलिस अनावश्यक चालान ना काटे अगर कोई बेवजह घूमते पकड़ा गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया, क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, कोतवाल रहमतुल्ला खां, चौकी इंचार्ज शिव बाबू यादव सहित विभाग के कई लोग मौजूद रहे।