Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिन्दूवादी नेता की हत्या पर जताया शोक

हिन्दूवादी नेता की हत्या पर जताया शोक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला एसएफडी प्रमुख दीपक शर्मा के छोटे भाई एवं हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर संयोजक सौरव शर्मा की हत्या के बाद उनके आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है, और भाजपा नेताओं व अन्य हिंदूवादी संगठनों का आना जाना लगा हुआ है।
हिंदूवादी नेता की हत्या पर भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री जयकरण, प्रांत प्रमुख राकेश, संगठन मंत्री अभिषेक के अलावा भाजपा नेता एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष बासुदेव माहौर एड. तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं भाजपा प्रांतीय परिषद की सदस्य श्रीमती डौली माहौर तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मुवीन खान द्वारा उनके आवास पर पहुंच कर शोक प्रकट किया गया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के सह मंडल प्रभारी अनूप वार्ष्णेय भी मौजूद थे।