हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद में ई-रिक्शा आदि का पंजीकरण कराने के लिए ई रिक्शा के पंजीकरण शुरू होने पर आज बागला जिला अस्पताल स्थित सीएमएस कार्यालय में फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाए जाने के लिए ई रिक्शा चालकों व ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दी और यह भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भी दिखाई दी। जबकि कुछ लोगों के चेहरे पर मास्क लगा था तो कुछ बिना मास्क के ही घूम रहे थे, और कार्यालय के गेट पर झुंड की तरह भीड़ लगाकर खड़े थे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की सुचिता इस कोरोना काल में तार-तार होते हुए दिखाई दी। जबकि कल ही बागला अस्पताल के दो वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना संक्रमित मिले हैं।इसके बावजूद भी अस्पताल प्रभारी के कार्यालय के बाहर भीड़ दिखाई देना अपने आप में एक सवाल खड़ा करती है।
उक्त संबंध में बागला अस्पताल के सीएमएस डा. आईवी सिंह का कहना है कि फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए जांच के उपरांत ही सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। लेकिन उनसे भीड़ के बारे में पूछने पर उनका कहना था कि अस्पतालों में तो भीड़ रहती है।