हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में आम जनों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार तमाम एहतियात के कदमों को उठाकर कार्य कर रही है। वहीं जनपद स्तर पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु अपील करते हुए जानकारी एवं मास्क व सेनेटाइजर आदि का वितरण किया जा रहा है।
आम जनों को कोरोना संक्रमण के संक्रमण से बचाव हेतु आज शहर के रामलीला मैदान मार्केट में सांसद राजवीर दिलेर एवं पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा राहगीरों, आम जनों, दुकानदारों, महिलाओं आदि को मास्क वितरित किए गए और सभी से कोरोना से बचाव हेतु जरूरी व आवश्यक नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही लोगों से कहा गया कि जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें और किसी से बात करते समय मास्क अवश्य लगा कर रखें तथा हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें। इस दौरान मास्क लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती रही। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों को मास्क वितरित किए गए।
इससे पूर्व सांसद द्वारा कलेक्ट्रेट पर जहां दिशा की बैठक ली, वहीं भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी के मंडल अध्यक्षों से मुलाकात की और उनसे पार्टी संगठन के बारे में जानकारी लेकर उन्हें निर्देशित किया। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता दीपक शर्मा के छोटे भाई सौरव शर्मा की हत्या पर उनके आवास पर पहुंचकर शोक प्रकट किया और परिजनों को कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द, सभासद श्रीमती बबीता वर्मा, विशाल दीक्षित, प्रदीप शर्मा, नारायणलाल, प्रमोद शर्मा, संजय सक्सैना, आशीष सैंगर, सुरेश चैधरी, अशोक शर्मा, पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक रामबहादुर सिंह, अनिल कुमार, कर अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, नजूल निरीक्षक यशूराज व उनकी पूरी टीम के अलावा अलीगढ़ हाथरस जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के डायरेक्टर एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू भी मौजूद थे।