Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी का एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम प्रशासक को सौंपा है। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ. प्रकोष्ठ हिंदूवादी पं0 हर्देश शर्मा ने कहा है, कि भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, गौ. माता को राष्ट्र गौ. माता का दर्ज दिए जाने, देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करनेए देश के सभी राज्यों में शिक्षा पुस्तको में रामायण व गीता पढ़ाये जानेए अवैध रूप से चल रहे कट्टी घरों व मंदिर के आस.पास संचालित मीट की दुकानों बंद कराने, आतंकवादियों के जीवित पकड़े जाने पर ट्रायल पर केस न कराकर तत्काल फांसी देने आदि की मांग की गई है। मांग करने वालों में विपिन वित्थरिया प्रदेश सचिव, नितिन मिश्रा मंडल प्रभारी, अतुल उपाध्याय, राहुल गर्ग, आचार्य अनूप, अवधेश चौहान, आकाश सिंह, आशीष राजपूत, अजय राठौर, हर्ष तिवारी, राजीव गर्ग, अनूप तिवारी, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, हिमांशु गर्ग, राकेश तैनगुरिया आदि मौजूद रहे।