Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 55 घंटे के लाॅकडाउन के बाद बाजारों में टूटा सन्नाटा, दिखी चहल-पहल

55 घंटे के लाॅकडाउन के बाद बाजारों में टूटा सन्नाटा, दिखी चहल-पहल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो दिन यानि शनिवार-रविवार को लाॅकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन के 55 घंटो बाद सोमवार की सुबह जैसे ही बाजार खुला तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों में खुशी की झलक दिखाई दी। दुकानदार ग्राहकों से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग अपनाने पर जोर देते दिखाई दिए।