Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चन्दपा पुलिस ने पकड़ा पशुओं से लदी गाड़ियों

चन्दपा पुलिस ने पकड़ा पशुओं से लदी गाड़ियों

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रम वीर के निर्देश पर जनपद की पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध तथा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चंदपा पुलिस द्वारा बीती रात्रि को वाहन चेकिंग के दौरान भूसे की तरह ठूंस कर तीन गाड़ियों में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाए जा रहे मवेशियों को पकड़ा है। साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस द्वारा कुल 85 मवेशी बरामद किए गए हैं। जिनमें 40 पशु इतनी बुरी तरह से क्रूरता पूर्वक हाथ पैर बांधकर कट्टी करने के उद्देश्य से अलीगढ़ की ओर ले जाए जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस के मुताबिक थाना चंदपा पुलिस के एसआई अमित शर्मा अपनी टीम के साथ बीती रात्रि को आगरा रोड पर गांव केवलगढ़ी मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे और तभी रात्रि को करीब 2.30 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो आइसर कंटेनर गाड़ियों व एक मैक्स पिकअप गाड़ी में कुछ मवेशियों को लादकर क्रूरता पूर्वक कट्टी हेतु अलीगढ़ की ओर ले जाए जा रहे हैं और इस सूचना के मिलते ही पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हो गई और टीम ने उक्त तीनों गाड़ियों को टॉर्च का इशारा कर रोक लिया तथा टीम द्वारा जब आइसर कंटेनर गाड़ियों व मैक्स पिकअप में देखा तो उनमें भैंस व पड्डे पशु क्रूरता की सारी हदों को पार कर पशुओं के हाथ पैर बांधकर बुरी तरह से कट्टी हेतु अलीगढ़ की ओर ले जाया जा रहा था तथा पुलिस ने उक्त गाड़ियों में सवार 7 लोगों को पशुओं सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई गाड़ियों में आइसर गाड़ी संख्या आरजे 11 जीए/9038 में से 40 पड्डे, आयशर कंटेनर गाड़ी संख्या यूपी 75एम/3853 में से 15 पड्डों व 7 भैंस कथा मैक्स बोलेरो पिकप गाड़ी संख्या आरजे 14 जीएफ/ 0797 में से 20 पड्डे व तीन भैंस बरामद की गई हैं। उक्त तीनों गाड़ियों में इन सभी पशुओं को क्रूरता पूर्वक रस्सी से हाथ पैर बांधकर कट्टी हेतु ले जाए जा रहा था। पुलिस ने कुल 3 गाड़ियों में से 85 मवेशी बरामद किए हैं और इन सभी मवेशियों को पुलिस ने क्षेत्र के किसानों को सुपुर्दगी में दे दिया गया है और इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा गया है।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम ओमकार पुत्र मुरारीलाल निवासी करहल मैनपुरी, सोनू पुत्र शहीद निवासी सोनई राया मथुरा, सुल्तान पुत्र अशफाक निवासी जसवंत नगर इटावा, तस्लीम पुत्र मस्तान, कलाम पुत्र सलामी निवासीगण़ रुरुहगंज थाना बिधूना औरैया, असलम पुत्र इस्लाम निवासी पुराना शहर धौलपुर राजस्थान तथा जावेद पुत्र शफीक निवासी कागरोल आगरा बताए हैं। पशु तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अमित शर्मा, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, सिपाही रमन यादव व सोनू कसाना शामिल थे।