Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन में प्रवासी यात्रा जनपद में फंसे जनसमूह को उनके जनपद तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले बस चालक ड्राईवर परिचालक, कन्डेक्टर, बसस्टाप प्रभारी अधीक्षक श्री वीरीसिंह जी की हमराही टीम को कोरोना योद्धा के रूप में मेडल, दुपट्टा, सैनिटाइजर,पुष्प वर्षा कर प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित कर संक्रमित प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को विशेष सुरक्षा कवच कीटो का वितरण फेस मास्क सैनिटाइजर के साथ क्वारंटाइन 19़.डेट सेेन्टर सुरक्षा कवच स्थाई विभाग कार्यालय अधीक्षक मुख्य गेट पर संचालित से अन्दर आने वाले जनसमूह व परिवहन विभाग के विभागीय कर्मचारी अधिकारी बिना मास्क सैनेटाइजर के अन्दर न जा सके, और सभी को उचित दूरी बनाते हुए अन्य सुरक्षित उपायों के बारे में बिस्तार से जानकारी दी, और परिचालक कन्डेक्टर गेट पर सैनिटाइजर फेस माक्स के साथ ही यात्री को अन्दर आने दें स्वयं विशेष रक्षा कवट किट पहन करे ही टिकट बनाने यात्रियों के बीच में जाऐ, स्वयं के जीवन से कोई अनमोल वस्तु नहीं है, यह आयोजन रावत शिक्षा समिति, वीरेश मेमोरियल एकेडमी मूक बधिर, दृष्टिहीन, मानसिक निशुल्क आवासीय विद्यालय प्रषिक्षण केन्द्र दिव्यांगजन विकास संगठन विप्र बन्धु षोषण मुक्ति परशुराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष डा0 एम एल रावत सदस्य पूर्वोत्तर रेलवे संयोजक राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ उत्तर प्रदेश व वरिष्ठ पत्रकार के निर्देश व आर्थिक संयोग से कोरोना वायरस भयंकर महामारीमानव जाति में स्ंवय हवा से फैलने वाले संकृमित वायरस से बचाव हेतु, लॉकडाउन राज्य व भारत सरकार द्वारा भारत बन्द के 26.03.2020 से 10.05.2020 तक संस्था द्वारा तीन हजार से चार हजार प्रतिदिन भोजन पानी के पैकिट 10 मई 2020 से दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण उपरान्त फेस मास्क निर्मित करा दिव्यांगजन को रोजगार के साथ निशुल्क जनसमूह जनता को उचित दूरी सैनेटाईजर माक्स वितरण के साथ सभी विभाग कार्यालय अधीक्षक कर्मचारी अधिकारी बैंक शाखाओं, बैंक सुविधा केन्द्रों पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत विभाग आशा आंगनबाडी केन्द्रों टीका करण केंद्र उत्तर प्रदेश परिवहन, बस स्टाप जिला शासन के कोरेन्टीन सेंटर श्रम विभाग आदि पर बिना माक्स के आने वाले जनसमूह व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान कोटेदार ,दुध डेरी गैस सिलैण्डर वितरण केन्द्रों का संयोग लिया गया साथ ही शहरी क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में बाहर से आने वाले व बीमारी से होने की सूचना साफ सफाई दवा छिडकाव आदि में संयोग करना क्षेत्र में विवाह शादी व अन्य कार्यक्रम में उचित दूरी सैनेटाइजर माक्स का वितरण कर बचाव के बारे में जागरूक कर रही है। अब संस्था जनपद के अधिकारियों कर्मचारियों जनमानस की सुरक्षा बचाव हेतु कोबिट 19 स्थाई डेट सेंटर सुरक्षा कवच सहित सभी जनपद के सरकारी कार्यालय में खोल रही है, जिससे बिना मास्क सैनिटाइजर व टेम्परेचर तापमन के उपरान्त ही कार्यालय में जा सकेगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग हाथरस के चालन परिचालक,अधिकारी कोरोनायोद्धा के रूप् में सम्मानित समारोह में डा0 एम0एल0 रावत ने दी इस आयोजन की अध्यक्ष में श्री वीरीसिंह, अधीक्षक महोदय ने कहा कि मैं संस्था के अध्यक्ष संस्थापक डा0एम0एल0 रावत द्वारा जो विशेष जानकारी दी गयी है, वह शब्द हमारे लिये अमुल्य है। इनके द्वारा लाकडाउन में किये गये समस्त कार्य सराहनीय हैं ।उन्होने कहा कि मैं अपनी तथा अपने स्टाफ की ओर से डा0 रावत की भूरि भूरि प्रशंसा करता हॅू। इनकी सहयोगी टीम में राजेश कुमार उपध्याय, सतीश कुमार उपाध्याय, सत्यवीर सारस्वत, पीयूष रावत, अजय कुमार लोहिया, महवीर प्रसाद गौतम, अमन पारासर, सुशील कुमार उर्फ ट्विंकल वर्मा, डा0 वी0पी0 गौतम, नरेन्द्र कुमार शर्मा अमित कुमार गुप्ता एवं गिर्राज किशोर दिव्यांगजन विकास संगठन की जिला अध्यक्ष राजमाला व दिव्यांगजन विप्र बन्धु शोषण मुक्ति परशुराम सेना के पदाधिकारी सदस्य के साथ थाना कोतवाली सदर थाना अध्यक्ष हमराही टीम थाना कोतवाली गेट प्रभारी व हमराही टीम चैाकी प्रभारी चामड गेट सादाबाद गेट लाला का नगला का विप्र बन्धु शोषण मुक्ति परशुराम सहयोग रहा व क्षेत्र पुलिस विभाग हमराही टीमों सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों का वितरण कार्य मेंविशेष योगदान रहा। संस्था भूरि भूरि प्रषंसा करती है और सभी को कोरोना योद्धा के रूप में हार्दिक स्वागत कर सम्मानित कर रही है साथ ही विशेष हार्ड स्पोर्ट संक्रमित क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को विशेष सुरक्षा कचव किट वितरण की जा रही है जो विशेष बीमारी उपरान्त बनाई गई है। साथ ही फेस माक्स से हवा स्वयं से फैलने वाली भंयकर महामारी संक्रमित वायरस से सुरक्षा होना सम्भव नहीं है।