Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कीचड़ युक्त सड़क पर फिसलन बढ़ा, पैदल चलना हुआ मुश्किल

कीचड़ युक्त सड़क पर फिसलन बढ़ा, पैदल चलना हुआ मुश्किल

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। स्थानीय रतेह चौराहा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरी तरह कीचड़ युक्त हो गया है दो पहिया वाहन के चालक फिसल कर गिर रहे हैं हाथ पैर तोड़ रहे हैं या एक्सीडेंट कर रहे हैं। क्योंकि उस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है सड़क पर 1 से 2 फुट तक कीचड़ इकट्ठा है, जब भी उस रास्ते से वाहन गुजरते हैं तो आसपास के नागरिक या दुकाने रंगीन हो जाती हैं फिर उसके बाद मारपीट झगड़ा झंझट होता रहता है। यह समस्या प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में हो जाता है, इस चौराहे से अनेक गांव के संपर्क मार्ग जुड़े हैं, शासन व प्रशासन भी इसी मार्ग से आता जाता है पता नहीं क्यों उन पर कुछ भी असर नहीं होता जनता चिल्लाती है कोसती है, फिर भी कोई असर नहीं होता जहां तक मार्ग का प्रश्न है ड्रमंड गंज से हलिया तक के मार्ग का यही हाल है, थोड़ी सी बरसात होने पर सड़क के गड्ढे पूरी तरह भर जाते हैं। मार्ग पर चलते हुए वाहनों से आने जाने वाले यात्री नागरिक पास के दुकाने रंग बिरंगी होती रहती हैं, जबकि इस मार्ग से यात्रियों का भारी मात्रा में आवागमन होता रहता है। इसी मार्ग से हलिया ब्लाक भी जाया जाता है प्रशासनिक अधिकारी भी आते जाते हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कब होगा यह एक प्रश्न क्षेत्र के नागरिकों का है समाधान की आशा में स्थानीय नागरिक इंतजार कर रहे हैं।