Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत

सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।जनपद कासगंज के पीडब्ल्यूड़ी कालोनी निवासी रोहित (22) पुत्र गिर्राज बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी टूण्डला टोल टैक्स के समीप उसे टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी।
वहीं दूसरी घटना में जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव बनगवां निवासी जयकुमार (27) पुत्र महेश चन्द्र बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी इमलिया चैराहे पर उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।