Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा छात्र सभा ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

सपा छात्र सभा ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष उदयभान सिंह प्रजापति ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीआईओएस रितु गोयल को सौंपा है। जिसमें कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी में स्कूल व काॅलेज चार महीने पूर्णतः बंद रहे। जिससे बाबजूद कई निजी स्कूल व काॅलेज छात्रों से ऑनलाइन क्लास के नाम से पूरी फींस मांग रहे है। जो कि संवैधानिक नहीं है। जबकि चार महीने स्कूल पूर्णतः बंद होने के कारण कोई भी मेटेनेंस खर्चा नहीं हुआ हैं। उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री से छात्र-छात्राओं से केवल जायज शिक्षण शुल्क लिए जाने की मांग की है। जिससे लाॅकडाउन में आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा कर सके। ज्ञापन देने वालों में शैलेंद्र यादव, प्रदीप यादव, आशीष माथुर, शिवम चौहान, सूरज यादव, मोहित शर्मा, अल्काब निजाम, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।