Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत

ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोटला-फरिहा मार्ग पर एक युवक टैक्टर से गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। नारखी के गांव खुशहालपुर निवासी जगदीश (36) पुत्र खेतपाल सिंह बुधवार की रात एक टैक्टर पर सवार होकर घर लौट रहा था। तभी कोटला फरिहा मार्ग पर वह टैªक्टर से गिर पड़ा और उसी के पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी। परिजन अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। वही दूसरी घटना में थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव विलहना निवासी अरविन्द्र कुमार (22) पुत्र सुरेन्द्र सिंह भी सड़क हादसे का शिकार होने से घायल हो गया। घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है।