Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईद उल-अज़हा बकरीद का त्यौहार आपसी प्रेम सौहार्द का त्यौहार -विजय कुशवाह

ईद उल-अज़हा बकरीद का त्यौहार आपसी प्रेम सौहार्द का त्यौहार -विजय कुशवाह

अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशानुसार सर्किल ऑफिसर रणवीर सिंह के मार्गदर्शन से चौकी इंचार्ज अझुवा विजय कुशवाहा ने मैं हमराहियों के साथ नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में पहुंचकर मुस्लिम धर्म के अनुयायियों से शांति और प्रेम पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।
ईद उल अजहा बकरीद पूर्व के दौरान शांती कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिये कोविड-19 संक्रमण रूपी खतरे को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही त्यौहार मनाए। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रिया और गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश का अनुपालन करवाने के लिए पुलिस सजग है।