शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। मैथा तहसील क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है वही कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है प्रशासन रोकथाम की पूरी कोशिश कर रही है फिर भी बीमारी थमने का नाम नही ले रही है कोरोना मरीजो का मैथा तहसील क्षेत्र में कम होने का नाम नही ले रही है वही मैथा में मारग गांव में 72 वर्षीय अवकाश प्राप्त शिक्षक ने किडनी की बीमारी के चलते कानपुर की निजी पैथालाजी में परीक्षण कराया। पॉजिटिव निकलने पर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब कि सूरजपुर गांव का 35 वर्षीय पंकज पाल आर्डिनेंस फैक्टरी कर्मी ने पनकी में जांच कराने पर पॉजिटिव पाया गया। उसे कोविड अस्पताल नबीपुर भेजा गया। डॉ सिद्धार्थ पाठक ने बताया कि नारेपुरवा गांव में कैंप में 112 का परीक्षण किया गया। वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है की पॉजिटिव पाए जाने पर भी भेज दिया घर। सूरजपुर गांव के आर्डिनेंस फैक्टरी कर्मी ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनकी में जांच कराई। इसके बाद लापरवाही बरती गई कि जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर भी युवक को गांव भेज दिया गया। युवक टेंपो से घर पहुंचा और इसकी जानकारी दी। एसडीएम रामशिरोमणि ने बताया कि पता चलते ही शुक्रवार को ही युवक को इलाज के लिए नबीपुर में बने कोविड अस्पताल में भेज दिया।