Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवानिवृत पशु चिकित्सक को दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत पशु चिकित्सक को दी गई भावभीनी विदाई

सिरसागंज/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ रोड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में पदस्थ उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आरके गुप्ता को सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई देकर उनके उज्वल भविष्य कीकामना की गई।
विदाई समरोह के दौरान मौजूद पशु चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पहार पहनाए, तथा श्रीमद्भागवत गीता छाता एवं शाॅल पहनाकर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी। डा. गुप्ता ने नौकरी के दौरान अपने साथ हुए अनुभवों के बारे में अपने अधीनस्थों को बताया तथा उन्हें पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी। इस दौरान डा. पीपी सिंह, डा. वीरेन्द्र सिंह, डा. सौरभी गुप्ता, अशोक कुमार, आरके शर्मा, लीवेश, दिनेश, मनोज राठी, मनोज चैधरी, हेमंत, देवलाल आदि मौजूद रहे।