Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सादगी से मनी बकरीद, पांच लोगों ने ही मस्जिदों में पढ़ी नमाज

सादगी से मनी बकरीद, पांच लोगों ने ही मस्जिदों में पढ़ी नमाज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कुर्बानी और त्याग के त्योहार बकरीद पर शनिवार को बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर के तकिया और नाइयों वाली मस्जिद पर मौलानाओं ने पांच – पांच लोगों को नमाज अदा करवाई। बाकी सभी मुस्लिम लंबियों ने घरों पर नमाज अदा की। इस दौरान नमाजियों ने कोरोना से निजात के लिए देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बकरीद के त्योहार को सादगी से मनाने के साथ ही लोगों ने घरों में नमाज अदा की और सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन किया। वही मौलाना हबीब अशरफ ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि कोई ऐसा काम ना करें जिससे पड़ोसियों को तकलीफ हो। शनिवार को नगर में बकरीद पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से शहर के सभी चौराहे और तिराहे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। इस दौरान एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने क्षेत्र सभी नगरवासियों को ईद- उल-अजहा की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संक्रमण काल में पर्व नियमों का पालन कर ही मनायें। आपस में दूरियां बनाएं, मगर दिलों को जोड़े रखें।