Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए जरूरीः कमलजीत सिंह

वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए जरूरीः कमलजीत सिंह

ज्ञानपुर, भदोहीः योगेश चौधरी। गोपीगंज नगर के गेराई में विकास खंड कार्यालय परिसर में ज्ञानपुर विकास खंड अधिकारी कमल जीत सिंह ने पौधारोपण कर पूरे ज्ञानपुर विकास खंड को हरा भरा करने का आह्नान सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों से करते हुए कहा की पेड़ पौधे हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। कहा कि जिस तरह से प्रदूषण फैल रहा है ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण को बचाने के लिए एक-एक पौधारोपण अवश्य करें, तभी पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है। ये विचार उन्होंने ज्ञानपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण के दौरान कहीं। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों, सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपने अपने क्षेत्र में शासन के मंशा को पूरा करें और शत प्रतिशत पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल करें।
उन्होंने कहा कि जो भी सार्वजनिक जमीन हो या विद्यालय परिसर हो या पंचायत भवन हो प्राथमिक विद्यालय हो सभी जगह पौधारोपण करवाने का काम करें।
इस अवसर पर डी.डी.ओ जयकेश त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी राकेश कुमार मिश्र, टीए ब्रह्मजीत शुक्ला, सत्येन्द्र नाथ दुबे, रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, सारिका मौर्य, नीतू शुक्ला, इंदर राम चमार, प्रदीप प्रजापति, रमेश यादव आदि प्रमुख रहे।