फिरोजाबाद। बुधवार को महापौर नूतन राठौर द्वारा जेड़ाझाल परियोजना के अन्तर्गत नगर फिरोजाबाद में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु हाथवंत के पास ग्राम नंदपुर में गंगाजल के एकत्रीकरण हेतु बनाई गयी झील का निरीक्षण किया गया। उक्त झील में उग आई घास तथा सिल्ट की सफाई का कार्य चल रहा था, मौके पर उपस्थित जल निगम के अधिकारियों द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि उक्त झील में उग आई घास एवं जमा हुई सिल्ट की सफाई का कार्य चल रहा है, जो लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा अवशेष 10 प्रतिशत कार्य बरसात होने के कारण अवरूद्ध है। महापौर द्वारा जल निगम के अधिशासी अभियंता श्री राकेश कुमार को मौैके पर निर्देश दिए गये कि वह उक्त झील में अवशेष 10 प्रतिशत सफाई का कार्य तत्काल पूर्ण करा दें। साथ ही उक्त झील में किसी भी प्रकार की घास तथा सिल्ट अवशेष न रहे। इसी के साथ सफाई समाप्त होने पर उक्त झील में पर्याप्त मात्रा में गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए गये, जिससे भविष्य में नगर की जनता को गंगाजल की आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के समय महापौर के साथ राकेश कुमार अधिशासी अभियंता (जल निगम), शिवराज सिंह सहायक अभियंता (जल), नगर निगम फिरोजाबाद, डी0सी0 शर्मा एवं जितेन्द्र कुमार सहायक अभियंता (सिंचाई विभाग), अनीश कुमार अवर अभियंता (जल निगम) तथा रवीन्द्र कुमार अवर अभियंता (सिंचाई विभाग) उपस्थित रहे।